
जौनपुर: पाण्डेयपट्टी न्याय पंचायत के तीन ला चिरागी गांव – चक चकरघट्टा, चकनीदन, चक बाग़ मुर्तजा, चक नोनरा की चकबन्दी प्रक्रिया होने जा रही है। संबंधित लेखपालों को यह आदेशित किया गया है कि इन गांव का अभिलेख सुरक्षित कर दिया जाए। इस प्रक्रिया के अंतर्गत उन गांव में जिनकी भू – संपत्तियां है उनकी बैठक होने वाली है।
यह केवल एक ही न्याय पंचायत की बात नहीं है बल्कि इसमें से एकाध गांव कादीपुर के उप गांव के रूप में है इसके पहले भी एक बार शासन द्वारा ला चिरागी गांव में चकबन्दी होने के लिए प्रयास किया गया था लेकिन इमेलो पांडेय पट्टी के प्रधान दशरथ बिंद ने लिखित रूप से शासन को एक पत्र भेज कर कहा कि इन गांवों में चकबन्दी की कोई जरूरत नहीं है प्रधान की तरफ से कोई सहयोग नहीं किया जाएगा
।