
आगामी 1 मई से 30 जून तक न्यायालय का समय प्रात: 08 से 2 तक रहेगा
जौनपुर : शासनादेश संख्या-1302/तीन-85/ सा०प्र०अनु0-53(1)/81, दि0-11. 04.1985 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत भीषण गर्मी व लू की तीव्रता के दृष्टिगत जनपद जौनपुर में दिनांक-01.05.2025 से 30.06.2025 तक अधोहस्ताक्षरी के अधीन सभी माल एवं फौजदारी के न्यायालय एवं उससे सम्बन्धित कार्यालयों का समय निम्नवत निर्धारित किया जाता है।
न्यायालय का समय प्रातः 08:00 बजे से अपरान्ह 02:00 तक। (पूर्वान्ह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक लंच का समय होगा।
न्यायालय से सम्बन्धित कार्यालय यथा, राजस्व अभिलेखागार एवं न्याय अभिलेखागार का समय प्रातः 07:30 से अपरान्त 02:30 बजे तक होगा। (पूर्वान्ह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक लंच का समय होगा।
जनपद के अन्य सभी कार्यालयों का समय यथावत रहेगा।
