जौनपुर में ट्रिपल मर्डर, पिता और 2 बेटों की हथौड़े से मारकर हत्या; वेल्डिंग वर्कशॉप पर हुई वारदात, CCTV उठा ले गए बदमाश … ADG और DIG पहुंचे

Share

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की सिर पर हथौड़ा मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक पिता और उसके दो बेटे वेल्डिंग वर्कशॉप चलाते थे। वर्कशॉप पर ही तीनों का लहूलुहान शव मिला है। घटना के बाद एसपी ने निरीक्षण करते हुए पर्दाफाश के लिए पुलिस की आठ टीमें लगा दी है।पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। जौनपुर में ट्रिपल मर्डर के बाद लोग खौफ़जदा हैं तो वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

दरअसल, पूरी घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास की है। मोहम्मदपुर कांध गांव निवासी लालजी का काजगांव अंडरपास के पास वेल्डिंग वर्कशॉप है। रविवार की रात वर्कशॉप संचालक लालजी (50) अपने दो बेटों यादवीर (32) और गुड्डू (25) के साथ वर्कशॉप पर ही काम निपटाने के चक्कर में रुक गए थे। रविवार की रात तीनों खाना खाकर वर्कशॉप पर ही सोए थे। सोमवार की सुबह तीनों का लहूलुहान शव मिलते ही हड़कंप मच गया।

रिश्तेदार ने पुलिस को दी सूचना :

मृतक लालजी के दामाद ने पुलिस को सूचना दी कि उनके ससुर और दोनों साले वेल्डिंग वर्कशॉप पर लहूलुहान अवस्था में मृत पड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो तीनों पिता पुत्र के सिर पर हथौड़े से मारकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया था। घटनास्थल पर हथौड़ा और मोबाइल फोन मिले हैं।

ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वाशन दिया कि जो भी दोषी होंगे उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी। हालांकि एसपी ने तत्काल पुलिस की आठ टीमों को इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे के लिए लगा दिया।

आठ टीमें छानबीन में जुटी :

एसपी के निर्देश पर ट्रिपल मर्डर की घटना के अनावरण के लिए स्वाट, सर्विलांस, फील्ड यूनिट समेत पुलिस की कुल आठ टीमें लगा दी गई हैं। एसपी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

ADG और DIG पहुंचे :

घटना की सूचना मिलते ही वाराणसी रेंज के एडीजी और डीआईजी वैभव कृष्ण ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें लगी है शीघ्र ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

DVR उखाड़ ले गए हत्यारोपी :

वर्कशॉप पर पिता और उसके दो बेटों की नृशंस हत्या करने के बाद बदमाश सबूत मिटाने के लिए वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ ले गए। फ़िलहाल पुलिस का दावा है कि जो भी आरोपी होंगे बच नहीं पाएंगे।

हाइवे जाम करने की कोशिश :

ट्रिपल मर्डर की सूचना पर वर्कशॉप पर पहुंचे परिजनों और कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हाइवे जाम करने का भी प्रयास किया गया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटा दिया।

एसपी बोले :

जौनपुर के एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर स्थित लालजी वेल्डिंग वर्क्स के संचालक और उनके दो बेटों की हत्या की सूचना उनके रिश्तेदार द्वारा पुलिस को मिली। घटनास्थल पर देखा गया तीनों के सिर पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया है। बगल में हथौड़ा और मोबाइल भी मिले हैं। घटना के अनावरण के लिए पुलिस की आठ टीमों को लगा दिया गया है, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *