पीयू परिसर में कुलपति ने लगाया हरिशंकरी का पौध

Share

एक पेड़ मां के नाम का हुआ शुभारंभ

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम वृहद पौधारोपण अभियान के अंतर्गत कुलपति प्रो वंदना सिंह द्वारा हरिशंकरी पौधरोपण कर इस महाअभियान का शुभारंभ किया गया। साथ ही उपस्थित जनसमूह को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने पीपल का पौधारोपण किया। इस अभियान के अंतर्गत
विश्वविद्यालय परिसर एवं जनपद जौनपुर और गाजीपुर के सम्बद्ध महाविद्यालयों में एक पेड़ मां नाम पौधारोपण महाअभियान का कार्य किया जाना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर पौधारोपण के नोडल प्रो राज कुमार, प्रो मनोज मिश्र , प्रो रजनीश भास्कर, प्रो गिरिधर मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, प्रो विक्रम देव, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह एवं महामंत्री रमेश यादव , डॉ धीरेन्द्र चौधरी, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ मनोज पांडेय, डॉ पुनीत सिंह, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ इंद्रेश गंगवार, डॉ शोमारू राम, डॉ अवधेश कुमार मौर्य उच्च शिक्षा जनपद जौनपुर के नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत यादव एवं छात्र छात्राओं ने पौधारोपण महाअभियान भाग लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *