
जौनपुर में ट्रांसफॉर्मर जलने से नाराज 25 लोगों ने की मारपीट, गंभीर चोट आई
जौनपुर: जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के एक कर्मचारी पर हमले का मामला सामने आया है। शाहबड़ेपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ इरफान उर्फ शेरू पर मंगलवार रात करीब 9 बजे हमला किया गया।
कादीपुर गांव का ट्रांसफॉर्मर कुछ दिन पहले जल गया था। इसे बदलकर नया लगाया गया, लेकिन मंगलवार को वह फिर से जल गया। इसी मुद्दे को लेकर गांव के करीब 25 लोग फीडर में घुस आए और एसएसओ पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में एसएसओ के सिर में गंभीर चोट आई। एक महिला के वहां पहुंच जाने से उनकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें नेहरूनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कई लाइनमैन मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। जेई नितिन निगम और एसडीओ धीरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की घटना से एसएसओ का कोई संबंध नहीं है।
पुलिस ने तीन नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।