जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

Share

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने अपर जिला जज (प्रथम) व मुख्य विकास अधिकारी के साथ मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायज़ा लिया और बैरकों समेत अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की। बंदियों की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बंदियों का नियमित रूप से चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए, ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराया जा सके।

निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन को साफ-सफाई, भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *