प्रभारी मंत्री भी बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंचे

Share

जौनपुर : डोभी क्षेत्र के गोमती के किनारे स्थित कई गांवों में पानी घुसने से सैकड़ो एकड़ फसाने जलमग्न हो चुकी है। बरसात को देखते हुए लोग परेशान हैं।गोमती नदी का जलस्तर जैसे- जैसे बढ़ रहा है और किनारे के गांव में आवागमन प्रभावित हुआ है। तटवर्ती क्षेत्र के निवासियों में संभावित बाढ़ को देखते हुए दहशत है। जिन गांवों में गोमती नदी ने अपनी विभीषिका की शुरुआत कर दी है उनमें चंदवक घाट, बरमलपुर, पांडेपुर, चंदेपुर,चौबेपुर, बरहपुर, नरकटा, चवार हैं। जो आम लोगों को परेशानियां हो रही है, वह तो हो ही रही है मवेशियों के लिए चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।

जिला प्रशासन और क्षेत्रीय प्रशासन इस दिशा में अभी पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर सका है जिससे बाढ़ पीड़ित लोगों में परेशानी है।बीतेदिनो यहां जनपद मुख्यालय पर जिले के प्रभारी मंत्री ए के शर्मा बाढ क्षेत्र की जानकारी लेने के लिए पधारे किंतु वे बाढ़ पीड़ित क्षेत्र तक नहीं पहुंच सके। जिले के ही मंत्री गिरीश चंद्र यादव और क्षेत्र के विधायक भी बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने के लिए अभी तक क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए हैं।बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो रही है। अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से इस तरह ध्यान देना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *