जौनपुर: अटाला मस्जिद से सुतहटी बाजार वाले मुख्य मार्ग पर जमजम गारमेंट इमाम चौक से पूरब इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य वर्ष 2007 में हुआ था इसके बाद से कोई कार्य नहीं हुआ दो माह पूर्व दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान में जौनपुर बोले शीर्षक के तहत मोहल्ला मंडी नसीब खान की सड़क की दुर्दशा से सम्बंधित खबर का प्रकाशन किया गया तत्क्रम एक महीने पूर्व निर्माण कार्य आरंभ कराया गया ठीकेदार द्वारा नाली निर्माण का कार्य तृतीय श्रेणी का ईंट लगाकर उस पर हल्की सी सीमेंट का लेपन किया गया क्षेत्रीय जनों द्वारा आपत्ति की गई पर सड़क लगभग एक किलोमीटर आगे खासनपुर होते हुए आगे तक निकल गई भारी वाहन ट्रैक्टर आदि जाने का यही एकमात्र रास्ता है।

यह नाली मजबूत बनाई जाए संबंधित ठेकेदार की अनदेखी और लापरवाही को देखते हुए मोहल्ले वालों ने निर्माण कार्य रोक दिया तथा सम्बन्धित ठीकेदारी द्वारा सड़क खुदवा कर उसका मलवा सड़क पर ही फेंक दिया गया है जिसके कारण मोहल्ले वासियों के समक्ष नारकीय जीवन जीने की विवशता देखी जा रही है जनहित में जिलाधिकारी एवं नगरपालिका प्रशासन का ध्यान इस ओर अपेक्षित है ।
