कुलपति ने कमेटी संयोजकों के साथ की दीक्षांत तैयारी बैठक

Share

पीयू का दीक्षांत समारोह 6 अक्टूबर को

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 6अक्तूबर को होगा। इस संबंध में गुरुवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो वंदना सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई । समिति के संयोजकों से बिन्दुवार वार्ता की गई। कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने राजभवन द्वारा प्रेषित निर्देशों के बारे में संयोजकों को जानकारी दी। विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 53 समितियों का गठन किया गया है।

कुलपति ने कहा कि दीक्षांत की तैयारी के संबंध में सभी निर्देशों का प्राथमिकता के साथ पालन किया जाय। सभी संयोजक अपनी टीम के साथ लग जाएं। इस संबंध में कमेटी के संयोजक शिक्षकों से दीक्षांत समारोह को और भी बेहतर बनाएं जाने के लिए सुझाव मांगें गये।

संचालन कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी आत्म प्रकाश धर द्विवेदी, प्रो.अविनाश पाथर्डीकर, प्रो.अजय द्विवेदी, छात्र अधिष्ठाता प्रो.प्रमोद यादव, प्रो.मनोज मिश्र, प्रो.राजकुमार, सोनी, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. राकेश यादव, प्रो.राजबहादुर, प्रो.सौरभ पाल, प्रो. गिरधर मिश्र, प्रो.रविप्रकाश, प्रो मिथिलेश सिंह, प्रो. सुरजीत यादव, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार, डॉ शशिकांत यादव, उपकुलसचिव अमृतलाल, बबिता सिंह,अजीत प्रताप सिंह,समस्त प्रशासनिक अधिकारी सहित कमेटी के संयोजक उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *