इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के – त्रिपाठी जी

Share

जौनपुर। बाबा गणेश डिग्री कॉलेज रत्तीपुर जौनपुर के प्रबंधक पं. श्याम बिहारी त्रिपाठी ने 15 अगस्त को बच्चों के बीच अपने संबोधन में कहा कि पंडित प्रदीप ने बापू की भावनाओं को अपनी कविता में व्यक्त करते हुए लिखा है

कि – “हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के

इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के”

प्रबंधक ने अपने जीवन की उस समय की घटनाओं को भी रेखांकित किय। इस अवसर पर उन्होंने उस समय की तकलीफों और भारतीयों के साथ अंग्रेजों द्वारा किए गए अपमान को भी विस्तार से बताया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि यह 15 अगस्त उन तमाम महापुरुषों के द्वारा देश के प्रति किए गए महान कार्य को दर्शाता है क्योंकि महापुरुषों के त्याग और बलिदान के कारण ही यह हमारा देश आजाद हुआ है। संस्कृत प्राध्यापक डॉ. लल्लन तिवारी ने कहा कि बच्चों – आप प्रतिभा की धनी हो। आप लोग अपनी प्रतिभा का उपयोग अपने विषय में अच्छे अंक लाकर करो। आप जितना ही श्रम करोगे पढ़ाई में उतना ही आगे बढोगे इससे आप अपने परिवार का, विद्यालय का और देश का नाम दुनिया में ऊंचा करोगे गृह विज्ञान की प्राध्यापिका अर्चना यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए महापुरुषों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि महापुरुषों ने अपने प्राणों को न्योछावर करके इस देश को आजादी दिलाई है। हमारा कर्तव्य है कि उनकी स्मृति को हम प्रणाम करें और इस अवसर पर हम प्रतिज्ञा लें कि हम अपनी पढ़ाई में खूब मन लगा करके आगे जाएंगे ताकि हमारे विद्यालय का हमारे देश का नाम ऊंचा हो विद्यालय की व्यवस्था प्रमुख पं. अवधेश चंद्र त्रिपाठी ने बच्चों से कहा कि आपने 1 दिन की पूर्व सूचना पर जिस प्रकार विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया है और 15 अगस्त के इस कार्यक्रम को सफल बनाया है वह बहुत ही संतोषजनक है।

भविष्य में आप लोग खूब पढ़े और आगे बढ़े और अगले कार्यक्रम के लिए थोड़ा पहले से तैयारी भी करें इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मानसी यादव, सपना यादव, सपना गौतम, पिंकी, सुप्रिया, शिवानी, संजना, अंकिता, अंशिका, प्रतिमा यादव, अनामिका पांडेय, महेंद्र यादव, आदि ने भाग लिया।इस 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विजय बहादुर यादव ने किया। आपने इस विषय पर छात्र – छात्राओं को तथा आगत अतिथियों के समस्त अपने विचार को विस्तार पूर्वक व्यक्त किया और अंत में सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद व्यापित किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में मायाराम यादव भी थे शुभम विश्वकर्मा और सुनील यादव ने भी भाग लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *