जौनपुर: श्रीमती उर्मिला पाठक लगभग 70 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हुई। आप दीवानी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं चाणक्य महासभा प्रदेश के विधि सलाहकार रहे। ब्रजनाथ पाठक की आप धर्मपत्नी थी आप बहुत ही सुशील मेधावी और तेज प्रकृति की महिला थी जिन्होंने अपने बल पर पूरे परिवार को बच्चों को बेटियों को अच्छी शिक्षा और एक अच्छा संस्कार भी दिया आपकी मृत्यु से दीवानी न्यायालय के वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई। आपका अंतिम संस्कार स्थानीय रामघाट पर संपन्न हुआ। जिसमें जनपद के अधिसंख्य वकील, शिक्षक, पत्रकार, व्यवसाई एवं कृषक लोग शामिल हुए। आपका निवास पट्टी नरेंद्रपुर के समीप गांव पटखौली में है, लेकिन ज्यादातर लोग आपके नगर में स्थित निवास पर ही संवेदना प्रकट करने के लिए जा रहे हैं।
श्रीमती उर्मिला पाठक पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी इनकी चिकित्सा स्थानीय फिजिशियन डॉक्टर बी. एस. उपाध्याय के यहां चल रही थी।
स्थिति थोड़ा जटिल होने पर उनको वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय अस्पताल में ले जाया गया कुछ दिन की चिकित्सा के उपरांत उनके वही मृत्यु हो गई।
स्थानीय तीसरी आँख न्यूज पोर्टेल के कार्यालय में एक शोक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें सर्वश्री विजय मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा, कैलाश नाथ मिश्रा, अजय पाण्डेय, रवि कान्त, संजय श्रीवास्तव
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पांडे।
