जौनपुर: जौनपुर नरेश – राजा अवनींद्र दत्त दूबे का 79 वां जन्मदिवस परंपरानुसार वैदिक रीति – रिवाज के साथ 31 अगस्त को मनाया गया। हवेली के पुरोहित पंडित जनार्दन प्रसाद मिश्र ने राजा साहब के हाथों हवेली के मंदिर में पंच तत्व अर्थात् – पृथ्वी, वरुण अर्थात जल तत्व, अग्नि, वायु, आकाश का पूजन करवाया। मंत्र का उच्चारण राजा जौनपुर ने स्वयं भी किया। दीपों से सुसज्जित थाली जो बड़ी चौकी पर स्थापित की गई थी उसमें घी के दीपक जलाए गए थे और अग्नि: ज्योतिर ज्योति:अग्नि: स्वाहा, इत्यादि वैदिक मंत्रों से उन्होंने लक्ष्मी स्वरूप ज्योति का पूजन भी किया।
इस अवसर पर महाराज जौनपुर ने सभी तत्वों के साथ समय के अनुसार संतुलन स्थापित करने का संकल्प लेते हुए आरती करके जन्मोत्सव कार्यक्रम की पूर्णाहुति की।

हवेली के बरामदे में राजा साहब “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संत निरामय:”, की भावना से आगत परिजनों को भरपूर आशीर्वाद दिया। उपस्थित जनों में राजा श्री कृष्ण दत्त इंटरमीडिएट कॉलेज के प्राचार्य और राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय के प्राचार्य क्रमशः पंडित संजय चतुर्वेदी और शंभूराम ने भी महाराज को बधाई देते हुए उन्हें प्रणाम किया और उनके शतायु होने के लिए मंगल कामना की। जन्मोत्सव के सोत्साह संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, हवेली के परिजनों, राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर और डिग्री कॉलेज के सभी प्राध्यापकों, शिक्षको, इतर कर्मचारियों के साथ प्रबंधक सतीराम प्रजापति और हवेली के व्यवस्था प्रमुख मोहन सिंह और बड़ी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित रहे।

आयोजन में विशेष रूप से पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश्वर शुक्ला, जनपद के श्रेष्ठ विद्वान रजनीकांत द्विवेदी, पत्रकार सुधाकर शुक्ला के साथ नगर के व्यवसाययों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, और पूर्व प्राध्यापको ने बड़ी संख्या में भाग लेकर के महाराज जौनपुर को बधाइयां दी तथा उनके सतायु होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

