जौनपुर। क्षेत्र के किरतापुर गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की जमीन जालसाजी और कूटरचना करके हड़प लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी मंगरू पाल ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई हरिशंकर मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। वर्तमान में वह पागलखाने में भर्ती है। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए गांव के ही सुभाष चंद्र यादव, रोहित यादव, संजय और कनुवानी गांव के अभिषेक यादव ने उसे बहला-फुसलाकर 15 मई को जौनपुर रजिस्ट्री ऑफिस ले जाकर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया।
पीड़ित के अनुसार, जमीन की रजिस्ट्री में जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किए जाने की बात दर्ज है, वह खाता हरिशंकर का न होकर आरोपियों के एक रिश्तेदार का है। 8 जून को जब मंगरू पाल ने इस धोखाधड़ी की शिकायत आरोपियों से की, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उसे पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।
थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
