दशहरा मेले में रील बनाने को लेकर हुआ था विवाद
जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस टीम ने जानलेवा हमले के एक मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी असबरनपुर बाईपास हाईवे पुलिया के पास से की गई।
पुलिस के अनुसार, वादी प्रवीण कुमार राय निवासी ग्राम असबरनपुर की तहरीर पर थाना जलालपुर में मुकदमा संख्या 356/25 धारा 3(5), 109(1), 191(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत प्रद्युम्न चौहान, रवि चौहान, हिमांशु चौहान, अखिलेश चौहान और साहिल चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी 2 अक्टूबर को असबरनपुर दशहरा मेला देखने गए थे। वहीं एक बाइक के पास साहिल चौहान खिलौने की नकली पिस्टल से रील बना रहा था। इसी दौरान बाइक स्वामी ने आकर बाइक हटाने को कहा। इससे रील शूटिंग में बाधा आई और अभियुक्तों ने गाली-गलौज करते हुए लोहे के पंच, लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। बाद में भीड़ जुटने और पीड़ित के घर वालों के पहुंचने पर सभी मौके से भाग गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
साहिल चौहान पुत्र संजय चौहान
रवि चौहान पुत्र शिवलाल चौहान
अखिलेश चौहान पुत्र चन्द्रसेन चौहान, निवासी ग्राम मकरा, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर।
