चारों भाइयों का मिलन देख छलक पड़े आंसू

Share


लाग व अखाड़े ने दिखाए आकर्षक हैरतअंगेज करतब

जौनपुर। पण्डित जी का ऐतिहासिक भरत मिलाप रविवार को बड़े धूमधाम एवं आकर्षक झांकियों के बीच सम्पन्न हुआ । 14 वर्ष के बनवास बाद चार भाइयों का मिलन हुआ तो उपस्थित भक्त जनों की आंखें नम हो गईँ। बनवास से लौटे भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के अयोध्या आगमन पर पूरा इलाका प्रफुल्लित हो उठा।


नगर को विद्युत के आकर्षक झालरों, रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से सजावट देखते ही बन रही थी। लाग के रूप में 30 आकर्षक झांकियां घोड़े हाथी और ऊंट के साथ निकाली गई। इस मेले में श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक रही।

भोर में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 14 वर्ष के बनवास के बाद आपस में गले मिले तो लोगों की आँखे नम हो गईं।

और भगवान श्री राम के जय कारे से पूरा इलाका गूंज उठा। इसके पहले नगर के अहिया पुर मोड़ से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र की शोभा यात्रा को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने नारियल फोड़ कर हरी झंडी दिखा कर लॉग और झाकियों को रवाना किया।

आकर्षक ढंग तथा भव्य रूप से सजावट की गई रथ की सजावट पर डीजे साउंड के साथ मध्य रात्रि में निकाली गई। विभिन्न स्थानों से आई आकर्षक झांकियां चल रही थी। पुष्पक विमान रूपी राम रथ जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, सीता, लक्ष्मण विराजमान थे। यह शोभा यात्रा सम्पूर्ण नगर भ्रमण करते हुए भोर में ओलंदगंज में संपन्न हुई।

शोभा यात्रा के आगे आगे चल रही काली मुखौटा के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का हैरत अंग्रेज प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में ऐतिहासिक भरत मिलाप में शामिल लॉग और झाकियों को सम्मानित किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *