जौनपुर (खेतासराय)। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत खेतासराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर मोबाइल छिनैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से छिनी गई मोबाइल फोन, अन्य मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना 22 अक्टूबर 2025 की है, जब थाना खेतासराय क्षेत्र के ग्राम मानीकला में एक महिला से तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोबाइल छीन ली थी। इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 223/2025 धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने घटना के अनावरण के लिए लगातार प्रयास किए। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने 23 अक्टूबर 2025 को मानीकला हाल्ट से करीब 150 मीटर पहले छापेमारी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं —
राहुल उर्फ अमित यादव, पुत्र नन्दलाल, निवासी लखमापुर, थाना खेतासराय, जौनपुर।
विकाश यादव, पुत्र रामजियावन, निवासी मवई, थाना खेतासराय, जौनपुर।
साहिल यादव, पुत्र श्यामलाल, निवासी मवई, थाना खेतासराय, जौनपुर।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से छिनी गई मोबाइल (इंटेल कंपनी की), पांच अन्य मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल संख्या UP62AR-5339 बरामद की। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे मोबाइल छीनकर उसे बेचने की फिराक में थे।
घटना के आधार पर मुकदमे में अब धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है और अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के पश्चात न्यायालय भेजा जा रहा है।
