घाट पर गन्दगी मिलने पर भड़के प्रभारी मंत्री, लगाई फटकार

Share

जौनपुर। छठ पूजा के दृष्टिगत मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत्र विभाग उ०प्र०/प्रभारी मंत्री ए०के० शर्मा ने पर्व की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने घाटों पर साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी और सुरक्षा के सभी इंतज़ामों का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायं। घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
मौके पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित श्रद्धालु सरिता गुप्ता सहित अन्य नागरिकों से संवाद किया। लोगों ने नगर विकास विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों पर संतोष जताया और सरकार के प्रयासों की सराहना की। जनसहभागिता से ही स्वच्छ और सफल आयोजन संभव है। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को घाटों की समुचित सफाई, कचरा निस्तारण, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को घाटों के आस—पास लगे सभी अवैध होर्डिंग्स तत्काल हटाने के निर्देश दिये। वापसी के दौरान मंत्री जी ने मार्ग में कई स्थानों पर फैली गंदगी देखी जिस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर नाराज़गी व्यक्त करते हुये तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल त्योहारों तक सीमित न रहे, बल्कि इसे नगर की नियमित प्राथमिकता के रूप में बनाये रखा जाय। मंत्री जी ने कहा कि छठ पर्व आस्था, स्वच्छता और अनुशासन का प्रतीक है। अतः सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने छठ पर्व के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था को लगाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *