विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R.) पर कार्यशाला संपन्न
जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R.) के संबंध में बीएलओ को प्रशिक्षण देने हेतु कार्यशाला का आयोजन शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने की।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखते हुए विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे। नए एवं शिफ्टेड मतदाताओं के लिए फॉर्म-6 एवं फॉर्म-8 के साथ डिक्लेरेशन आवश्यक होगा। इस प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप बीएलओ मतदाताओं का विवरण घर-घर जाकर संकलित कर रहे हैं, जिससे शुद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।
डॉ. चंद्र ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता, धैर्य, विनम्रता एवं संयम के साथ करें ताकि शत-प्रतिशत वितरण का लक्ष्य हासिल किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि “शुद्ध मतदाता सूची ही निष्पक्ष निर्वाचन की पहचान होती है,” अतः सभी अधिकारी-कर्मचारी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि जनपद की निर्वाचन प्रक्रिया और अधिक सशक्त एवं विश्वसनीय बन सके।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, तहसीलदार सदर, सीडीपीओ, बीएलओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
