रारी विधानसभा बनाना मुंगेरी लाल के सपने जैसा”: विधायक लकी यादव

Share

जौनपुर। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के उस बयान पर सियासी हलचल तेज हो गई है, जिसमें उन्होंने मल्हनी विधानसभा को पुनः रारी विधानसभा बनाए जाने की बात कही थी। इस पर पलटवार करते हुए क्षेत्र के वर्तमान विधायक लकी यादव ने कहा कि यह “मुंगेरी लाल के सपने जैसा बयान” है। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद की यह टिप्पणी उनकी “हताशा” को दर्शाती है, क्योंकि वे 2012 के बाद से लगातार हार का सामना कर रहे हैं।
विधायक लकी यादव ने कहा कि मल्हनी या रारी, यह इलाका हमेशा से समाजवादियों का गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2002, 2007 और 2009 के चुनावों में भी सपा और बसपा के मजबूत यादव प्रत्याशियों के कारण उनकी जीत हुई थी।
उन्होंने दावा किया कि जनता ने हर बार विकास और समाजवादी सोच के पक्ष में मतदान किया है, और आने वाले चुनावों में भी समाजवादी पार्टी की ही जीत तय है।

“जनता ने मुझे सेवक समझकर अवसर दिया” — पांच साल के कामों की दी जानकारी
अपने कार्यकाल के पांच वर्ष पूरे होने पर विधायक लकी यादव ने पत्रकारों से बातचीत कहा कि उन्होंने जनता की सेवा को ही अपना ध्येय बनाया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा और सिंचाई के क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए गए हैं।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा
विधायक लकी यादव ने बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां महागठबंधन की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जनता का समर्थन लगातार बढ़ रहा है, और जिस तरह उत्तर प्रदेश में समाजवादियों का आधार मज़बूत है, वैसा ही माहौल अब बिहार में भी बन रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता अब महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय से त्रस्त है, इसलिए वह परिवर्तन चाहती है, और यह परिवर्तन समाजवादी विचारधारा के नेतृत्व में ही संभव है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *