कानपुर। शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान कानपुर नगर द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव की बेला पर सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ होटल रायल मंदाकिनी रायल साकेत नगर कानपुर आडिटोरियम में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के उपरांत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति और संस्थापक श्रीमती शकुंतला देवी जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम मे राज मेमोरियल स्कूल, आदियोगी स्पोर्ट्स क्लब,बी एल स्मारक एजूकेशन सेंटर के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिनमे गीत,डांस,लघु नाटिका मुख्य रुप से रही। कार्यक्रम की थीम मिशन शक्ति पंच प्रवाह स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान, सशक्तिकरण और स्वाबलंबन पर रही।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष डॉ आरती द्विवेदी जी ने कार्यक्रम मे पधारे विशिष्ट अतिथियों का माला, पटका पहनाकर और संस्थान की ओर से भेंट स्वरूप मोमेंटो देकर अभिनंदन और स्वागत किया जिनमे प्रमुख रूप से विधायक किदवई नगर श्री महेश त्रिवेदी जी,शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख जी और अन्य प्रबुद्धजनों रहे। कार्यक्रम मे आए हुए 14 पूर्व सैन्य अधिकारियों को पटका ,शाल पहनाकर सम्मानित किया गया, उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाली अलग-अलग कार्य क्षेत्रों से महिलाओं को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सम्मान मोमेंटो,मिशन शक्ति सम्मान मोमेंटो महिला पुलिस अधिकारीयों को दिया गया, 40 प्रतिभाशाली होनहार अलग अलग स्कूलों और अन्य कार्य करने वाली युवा बेटियों को प्रतिभा सम्मान मेडल्स, मोमेंटो,25 से ज्यादा गेस्ट आप आनर सम्मान मोमेंटो सामाजिक कार्यों को करने वाले प्रहरियों को दिया गया।

विशिष्ट अतिथि डी के प्रजापति जी ने जरुरतमंद एक महिला को सिलाई मशीन और 10,000 रुपये की धनराशि का सहयोग संस्था को इस अवसर पर स्वाबलंबन के लिए दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होते रहे जिनमे संस्थान के बाल सदस्यों से लेकर सभी पदाधिकारियों, सदस्यों द्वारा सुंदर डांस प्रस्तुतियां देश भक्ति, नारी सशक्तिकरण, बेटियों की सुरक्षा, स्वच्छता, संस्कारों, स्वाबलंबन और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव की बधाई पर हुई। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सभी के लिए वीरता,साहस की प्रेरणास्त्रोत है वर्तमान समय मे बेटियों और महिलाओं को उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज मे अपनी अलग पहचान बनाते हुए निडर होकर सच्चाई से अपने कार्यों को करना चाहिए और हर कठिन परिस्थितियों का हिम्मत से सामना करना चाहिए यह बात डॉ दिवाकर प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान ने कही। विधायक श्री महेश त्रिवेदी जी ने भविष्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति जी और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत इस प्रकार के आयोजनों से बल और उत्साहवर्धन होता है अतः ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
संरक्षक डॉ हरमीत कौर भल्ला प्रधानाचार्या खालसा गर्ल्स इंटर कालेज ने अपनी स्वरचित पुस्तक वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का विमोचन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था की फाउंडर मेम्बर और प्रदेश कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का समापन उद्बोधन हुआ और आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया गया। मान्यता चक्रवर्ती, आर्यन,परी, पीयूष मिश्रा, सोनाली त्रिवेदी,रमा पांडे, मीना मिश्रा एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
