जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजाबाद गांव में विधि के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार सुबह की है, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मृतक की पहचान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर निवासी बासुदेव के 28 वर्षीय पुत्र इंद्रेश कुमार के रूप में हुई है।
इंद्रेश अपने पूरे परिवार के साथ अपने ननिहाल में पूर्व बसपा प्रत्याशी उर्मिला राज के घर पर रह रहा था और घर के कामकाज में हाथ बंटाता था। वह एलएलबी का छात्र था, सुबह इंद्रेश रोजाना की तरह उठा और अपने नित्य कर्म निपटाए। सुबह करीब आठ बजे वह दूसरे तल पर चला गया। जब परिवार वालों ने देखा कि उसकी बाइक घर पर है लेकिन इंद्रेश कहीं दिखाई नहीं दे रहा, तो उसके पिता बासुदेव उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंचे। छत पर बासुदेव ने देखा कि इंद्रेश ने रस्सी के सहारे छत में लगे हुक से फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर मुफ्तीगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारा, पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
