जौनपुर। जनरेटर रूम में फंदे से लटकता मिला बंदी, शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटे अफसर
जिला जौनपुर कारागार में शुक्रवार को एक बंदी ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। वह दहेज हत्या के आरोप में जेल में बंद था।
मृतक बंदी की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया निवासी मो. सुफियान (24) के रूप में हुई है। सुफियान पर अपनी पत्नी की दहेज हत्या का आरोप था।
सूत्रों के अनुसार, सुफियान ने जेल के जनरेटर रूम में गमछे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन की जा रही है।
