जाम से परेशानी, यातायात निरीक्षक ध्यान दें ?

Share

जौनपुर। शहर में जाम से आम आदमी परेशान है। किसी तिराहे या चौराहे पर देखें, वाहनों की लाइन लगी है चौराहा चाहे शक्करमंडी, उर्दू बाजार, मल्हनी पड़ाव, कोतवाली, भंडारी स्टेशन रोड, कचहरी, ओलंदगंज, वादिजपुर तिराहा, पॉलिटेक्निक, लाइन बाजार, पकड़ी तिराहा हो चारों ओर भीड़ ही भीड़ दिखाई पड़ रही है।

इन दिनों वैवाहिक कार्यक्रम के चलते आम लोग शहर से ही सारी सामान खरीद रहे हैं, लोगों की मजबूरी भी है कि वह गहना, कपड़ा, खाद्य सामग्री, विवाह की सामग्रियों के लिए कहां जाएं? शहर ही एकमात्र स्थान है। प्राय देखा जाता है कि यहां पुलिस इन दिनों चौराहों पर ना के बराबर रहती है। कभी-कभी स्कूल बसे और वीआईपी गाड़ियां इस भीड़ में और भी ज्यादा परेशानी पैदा करती हैं और दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।

यद्यपि पुलिस अधिकारी इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जरूरत इस बात की है कि इस तरफ विशेष ध्यान दिया जाए ताकि दुर्घटनाएं ना हो और लोगों को परेशानी कम हो।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *