वांछित अभियुक्त दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार

Share

जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में 27 नवंबर 2025 को क्षेत्र में अपराध रोकथाम तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली और जपटापुर बाज़ार से नाबालिग से दुष्कर्म मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुलायम सोनकर, पुत्र सुभाष सोनकर, निवासी बडउर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 706/2025, धारा 64(ड), 351(2) BNS एवं 5A/6 पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित चल रहा था।

पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *