डी-08 गैंग के बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

जौनपुर (जफराबाद)। क्षेत्र के सेवईनाला गांव से पुलिस ने डी-08 गैंग से जुड़े एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में थी।
ऊक्त गांव निवासी लक्षु यादव उर्फ़ पहलवान पुत्र कन्हैयालाल यादव अपनी बुआ के घर रह रहा था, जबकि उसका मूल निवास लाइनबाजार के कालीचाबाद में है। वह गांव और आसपास के क्षेत्र में लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था।
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को मिली। उन्होंने तत्काल एसआई अनिल यादव व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह डी-08 गैंग से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *