सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी
जौनपुर। पॉलिटेक्निक चौराहे से मड़ियाहू जाने वाले मार्ग पर जनपद में बना एकमेव ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर की सड़क के संचालन का मामला खटाई में पड़ा हुआ है सिटी स्टेशन जाने वाली यह सड़क कभी-कभी एक तरफ के संचालित होने के कारण राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है बता दें कि ईशा हॉस्पिटल के ठीक सामने उत्तर दक्षिण दिशा को जाने वाला यह मार्ग ब्रिज कॉरपोरेशन आफ इंडिया के देखरेख में जिला प्रशासन की कार्यवाही पर निर्मित होना है लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों का भी आना जाना उसी मार्ग से होता है नेता मंत्री सांसद सब इस समस्या से अवगत होते हुए भी संज्ञान नहीं ले पा रहे हैं यह जौनपुर जनपद की जनता की अहम् समस्या है इसपर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उक्त मार्ग का संचालन शीघ्रातिशीघ्र कराया जाना परम् आवश्यक है।












Leave a Reply