सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी
जौनपुर। सिटी स्टेशन के समीप सद्भावना कॉलोनी उमरपुर हरिबंधनपुर में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही उजागर हो रही है यहां अंकित दुबे के मकान पर खंभा टूट कर लटका हुआ है और बिजली विभाग की विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से जारी है ।इस संबंध में दर्जनों बार मुख्यमंत्री के समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन डेढ़ वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के जिम्मेदारों ने कोई शुधि लेना उचित नहीं समझा यह टूटे खंबे और लटकते तार से कभी भी भीषण दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है जनहित में जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर अपेक्षित है।












Leave a Reply