रवि कान्त
जौनपुर (जफराबाद)। जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जफराबाद थाना पुलिस और SOG जौनपुर की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को तीन अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बेलाव घाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए इन आरोपितों के पास से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 80 लाख रुपये है। टीम ने एक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल, डिजिटल तराजू, और 07 मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए हैं।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौश्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव (IPS) तथा क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के पर्यवेक्षण में चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर करीब 2:45 बजे तीनों को उस समय पकड़ लिया जब वे गाजीपुर से जौनपुर की ओर आ रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
राकेश यादव, निवासी बड़हरा, नंदगंज, गाजीपुर,सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू, निवासी बड़हरा, नंदगंज गाजीपुर,आकाश चौहान, निवासी नंदगांव हुसैनाबाद, लाइन बाजार, जौनपुर,पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे गाजीपुर से मादक पदार्थ लाकर विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते थे।
बरामद सामान
400 ग्राम हेरोइन,बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल,03 एंड्रॉयड मोबाइल, 04 की–पैड मोबाइल,डिजिटल तराजू
गिरफ्तार करने वाली SOG टीम
उ0नि0 त्रिवेणी सिंह (SOG प्रभारी),उपनिरीक्षक अनिल कुमार,हे0का0 जितेन्द्र सिंह,का0 राम प्रताप सिंह,हे0का0 औरंगज़ेब खान,हे0का0 कमलेश यादव,का0 आनंद कुमार सिंह
थाना जफराबाद पुलिस
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल,उ0नि0 राधेश्याम सिंह (कस्बा प्रभारी),उ0नि0 जयदीप,हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह,हे0का0 दुर्गेश कुमार पांडेय,हे0का0 अरुण कुमार मिश्रा,का0 प्रवीण कुमार राय,हे0का0 तेजबहादुर सिंह
अभियुक्तों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।












Leave a Reply