सामाजिक समरसता मंच द्वारा मातृशक्ति सम्मेलन का सफल आयोजन

Share

कानपुर नगर। सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, कानपुर में मातृशक्ति सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वर्गों और तबकों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता सुषमा गौडियाल जी रहीं, जिन्होंने अपने संबोधन में सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और संवाद की संस्कृति को मजबूत करने में मातृशक्ति की निर्णायक भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मेलन की अध्यक्षता एस.एन. सेन बालिका महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमन जी ने की; उन्होंने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि महिलाएं प्रकृति की केंद्रीय तत्व हैं और समरसता के ताने-बाने को सहजता से साधने की अद्भुत क्षमता रखती हैं।

आयोजन की प्रमुख संयोजक महिला आयाम (प्रांत) की श्रीमती पूनम शुक्ला रहीं तथा मंच का संचालन कानपुर महानगर महिला आयाम प्रमुख डॉ. आरती द्विवेदी ने किया। सम्मेलन के दौरान डॉ. आरती द्विवेदी व डॉ. अनुराग रत्न द्वारा सह-रचित पुस्तक “समकालीन भारतीय राजनीतिक सिद्धांत” का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया, जिनमें प्रांत प्रचारक श्री राम जी, प्रांत संयोजक श्री रविशंकर जी, सघन बस्ती प्रमुख श्री धर्मेन्द्र कुमार जी, सह प्रांत प्रमुख श्री सुभाष जी, श्री नरेन्द्र जी, श्री रामकेश जी, श्री भवानी भीख जी और श्री तरुण जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मंच की ओर से यह संदेश दिया गया कि सामाजिक समरसता का वास्तविक विस्तार तभी संभव है जब मातृशक्ति को समाज-निर्माण की केंद्रीय शक्ति के रूप में सम्मान, अवसर और नेतृत्व प्रदान किया जाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *