पीयू के छात्र को स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में मिली नई उपलब्धि

Share

एआईयू एनवेंशन उत्तर क्षेत्र 2025 में मिला प्रथम स्थान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र अभिषेक दुबे के नेतृत्व में मेडीवर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता एआईयू एनवेंशन उत्तर क्षेत्र 2025 में प्रथम स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय और जनपद का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है। यह प्रतियोगिता 24-25 नवंबर को पंतनगर स्थित जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी।
अभिषेक के नेतृत्व में विकसित किया गया पर्सनालिज्ड बायो-हाईब्रिड प्रोसेटिक्स नामक प्रोजेक्ट हेल्थ साइंस एंड एलायड सब्जेक्ट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है। इस अत्याधुनिक प्रोजेक्ट को आईआईटी रोपड़ के टेक्नालाजी बिजनेस इनक्यूबेटर फाउंडेशन द्वारा भी विशेष रूप से सराहा गया है। अभिषेक दुबे वर्तमान में मेडीवर्सेज प्राइवेट लिमिटेड में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने हार्डवेयर आर्किटेक्चर, सिस्टम डिज़ाइन, न्यूरल सिग्नल इंटीग्रेशन और संपूर्ण तकनीकी विकास की जिम्मेदारी निभाई, जो इस उपलब्धि का मुख्य आधार रही। अपनी इस सफलता पर अभिषेक ने अपने विभाग और विश्वविद्यालय के शिक्षकों में खासतौर से प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रविप्रकाश, प्रो. संतोष कुमार, डॉ. विक्रांत भटीजा, डॉ. ज्योति सिंह के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी के मार्गदर्शन और सहयोग से यह शोध कार्य सफल हुआ।


इस सफलता में मेडीवर्सेज प्राइवेट लिमिटेड की पूरी टीम का भी योगदान रहा। इसमें नीरज कुमार पांडे, सूरज कुमार, नितीश कुमार, सनी कुमार और अभिषेक दुबे शामिल हैं। यह उपलब्धि न केवल पूर्वांचल विश्वविद्यालय की तकनीकी उत्कृष्टता की पुष्टि करती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधित्व के लिए मजबूत उम्मीदें जगाती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *