जौनपुर। वरिष्ठ होमियोपैथी डॉ० मंजू जायसवाल जी का 69वां जन्मदिन उमरपुर, रूहट्टा स्थित ॐ शांति भवन में दिव्य व अलौकिक रूप के साथ मनाया गया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज आश्रम की ओर से डॉ० मंजू जायसवाल के जन्मदिन समारोह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। बीके डॉ० श्वेता जायसवाल और बीके रुचि ने स्वेच्छा से परमात्मा शिव जी को दोनों ने शिवलिंग पर जयमाला अर्पण की। इसके बाद डॉ० मंजू जायसवाल ने केक काटा और अपने जीवन के सुंदर अनुभव साझा किए।

इस मौके पर आश्रम में आए हुऐ भाइयों और बहनों ने खुशी व्यक्त की साथ ही डॉ० मंजू जायसवाल को लोगों ने दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।












Leave a Reply