जौनपुर। मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में आम नागरिकों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाइनीज़ मांझे की बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। चाइनीज़ मांझा अत्यंत खतरनाक होता है, जिससे हर वर्ष अनेक दुर्घटनाएँ घटित होती हैं। इसके उपयोग से मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी गंभीर क्षति पहुँचती है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने आमजन से अपील की है कि वे चाइनीज़ मांझे का प्रयोग न करें और न ही इसकी बिक्री करें। किसी भी व्यक्ति द्वारा चाइनीज़ मांझे की बिक्री या उपयोग करते पाए जाने पर उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।












Leave a Reply