धूमधाम से निकली श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा

Share

जौनपुर। श्री श्याम महोत्सव का 25वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से नवदुर्गा मंदिर सद्भावना पुल से शाम 4 बजे निकाली गयी जिसमें शीशदानी श्री खाटू श्याम बाबा की रथ पर सवार शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सब्जी मंडी, सुतहट्टी बाज़ार से होते हुए अहियापुर स्थित श्रीराम जानकी सांई मंदिर पहुंचकर भक्ति भावना में ओत—प्रोत होकर जयकारे में तब्दील हो गयी।
बाबा का भव्य श्रृंगार कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा किया गया था। ध्वज यात्रा में 251 महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल होकर यात्रा का शोभा बढ़ाते हुये चल रहे थे। घर की छतों से महिलाएं और पुरुष शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा करके लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे। जगह—जगह स्वागत द्वार बनाये गये थे। शोभायात्रा में कानपुर और कोलकाता से आये कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से शोभायात्रा में चार चांद लगा दिये।

शोभायात्रा में शामिल कलाकारों का भजन, हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ साथ रथ और डीजे की धुन से पूरे शहर को बृंदावन बना दिया। हाथी, घोड़ा, डीजे, रथ, बग्घी, बैंड बाजा, ढोल नगाड़ा से सुसज्जित शोभायात्रा नवदुर्गा मंदिर सद्भावना पुल से चलकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए ओलंदगंज, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सब्जी मंडी, सुतहट्टी बाज़ार, अहियापुर स्थित रामजानकी सांई मंदिर पहुंचकर श्री खाटू श्याम बाबा की आरती के साथ संपन्न हुआ।

अंत में शोभायात्रा में शामिल हुए सभी भक्तजनों और शोभायात्रा में अपना योगदान देने वालो का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह जानकारी मंच के प्रचार मंत्री विजय केडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *