इक्कीसवीं सदी में भारतीय युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों की भरमार: डॉ. शक्ति सिंह

Share

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग एवं केमिकल कम्युनिकेशन सोसाइटी के द्वारा उच्च शिक्षा में वैश्विक अवसर विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

व्याख्यान के मुख्य वक्ता फोंटेरा कोऑपरेटिव लिमिटेड, न्यूज़ीलैंड के प्रॉडक्ट इंटीग्रेशन मैनेजर डॉ. शक्ति सिंह ने कहा कि इक्कीसवीं सदी में भारत के युवाओं के लिए दुनिया भर में अवसर की भरमार है। आज वैश्विक स्तर पर चिकित्सा, कृषि, फार्मा उद्योग आदि के क्षेत्र में नई संभावनाएं उभरी है। डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को फार्मा उद्योग में उपलब्ध अवसर एवं चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को गहराई से समझ कर उसमें काम करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.प्रमोद कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार के अधिकतम अवसर प्राप्त हो, इसके लिए विभाग लगातार व्याख्यान एवं प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है।
कार्यक्रम का संचालन केमिकल कम्युनिकेशन सोसाइटी के आकाश यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन आशिया फातमा ने किया। इस अवसर पर डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश वर्मा एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *