जौनपुर। 47वीं जिला स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनर और जज़्बे का लोहा मनवाया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति और राष्ट्रीय महासचिव अपना दल पप्पू माली का स्वागत बुके और स्मृति चिन्ह देकर किया।
ओवरऑल परिणाम
चैम्पियन: मड़ियाहूं – 234 अंक
उप विजेता: शाहगंज – 141 अंक
तीसरा स्थान: सदर – 82 अंक
चौथा स्थान: बदलापुर – 71 अंक
पांचवां स्थान: केराकत – 57 अंक
छठा स्थान: मछली शहर – 41 अंक

विजयी प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. आर.के. पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार को सहज भाव से और जीत को विनम्रता से स्वीकार करना सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में मेहनत, अनुशासन और देश के लिए योगदान देने की भावना विकसित होती है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने आयोजन की सफलता के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

समापन समारोह का संचालन बीईओ रमेश चंद्र पटेल, नूपुर श्रीवास्तव, शैलेश चतुर्वेदी और राम दुलार यादव ने किया। इस अवसर पर जिले और ब्लॉक स्तर के शिक्षा अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और विभिन्न संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।












Leave a Reply