पुलिस मुठभेड़ में शातिर गो-तस्कर घायल, दो गिरफ्तार

Share

जौनपुर। बुधवार की रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शातिर गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बिना नंबर की स्वीफ्ट कार, देशी तमंचा, कारतूस व नगदी बरामद की गई है।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने बताया कि थानाध्यक्ष खुटहन चन्दन कुमार राय पुलिस टीम के साथ मरहट पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की एक संदिग्ध कार गभिरन की ओर से आ रही है।

पुलिस द्वारा कार रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में रोहित यादव पुत्र रामधारी यादव निवासी ग्राम घुघुरी सुल्तानपुर (थाना सरपतहां, जौनपुर) गोली लगने से घायल हो गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में घेराबंदी कर साजिद पुत्र अबरार अहमद निवासी पटैला (थाना खुटहन) को गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश को पहले सीएचसी खुटहन और बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार घायल अभियुक्त रोहित यादव शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न जनपदों में करीब 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से बिना नंबर की सफेद रंग की स्वीफ्ट कार, एक .315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस तथा 950 रुपये नगद बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना खुटहन पर मु0अ0सं0 375/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *