एआई से रील बनाकर पिस्टल लहराने तथा पुलिस वर्दी पहनने वाला युवक गिरफ्तार

Share

जौनपुर (जफराबाद)। क्षेत्र के अहमदपुर पुरानी गोदाम गांव निवासी एक युवक का एक विडीओ सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने तथा पुलिस की वर्दी पहने वायरल हो रहा था।इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऊक्त गांव निवासी प्रीतम कुमार उर्फ गोपा पुत्र कोलई कुमार का एक विडीओ पुलिस की वर्दी में चल रहा था।दूसरा विडीओ अवैध असलहे के साथ वायरल होने लगा।इसकी सूचना थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को इसकी जानकारी हुई।उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस की टीम को मौके ओर भेजकर युवक को गिरफ्तार करवाया।पुलिस ने जब युवक से असलहे के लिए कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि वह एआई के जरिये वर्दी तथा असलहा का विडीओ बनाया था।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि युवक ने ए आई के जरिये इस तरह का कृत्य किया था।उसका चालान शांतिभंग में कर दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *