कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में एसपी की सख्ती, तीन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Share

जौनपुर। जिले में कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर जौनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। ये तीनों आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक बताए जा रहे हैं, जो जांच में सामने आने के बाद से फरार चल रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध दवा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

अब तक इस मामले में 12 मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ अवैध बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार एक संगठित नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है, जिसकी परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं।

एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि कोडीनयुक्त कफ सिरप के दुरुपयोग और अवैध आपूर्ति को लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसकी निष्पक्ष जांच के लिए स्थानीय स्तर एक एस आई टी टीम गठित किया गया है।लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अब आरोपियों के जिले से बाहर जाने पर भी रोक लग जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया है कि बिना वैध प्रिस्क्रिप्शन के बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सिरप की बिक्री की जा रही थी, जिसका इस्तेमाल नशे के रूप में किया जा रहा है। इससे युवाओं के भविष्य पर गंभीर खतरा पैदा हो रहा था। इसी को देखते हुए पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान तेज कर दिया है।

फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है और कफ सिरप मामले में नए खुलासों की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *