“पुलिस सतर्क मित्र – अब आपकी सूचना, आपकी पहचान सुरक्षित।”

Share

अवैध गतिविधियों जैसे गौ-तस्करी, शराब तस्करी, हथियार तस्करी आदि की सूचना देने हेतु श्री वैभव कृष्ण, डी0आई0जी0 वाराणसी परिक्षेत्र, द्वारा नागरिकों के लिये जारी किये गया “वाट्सऐप बाट” नंबर एवं क्यूआर कोड।

अब आप इनकी सूचना दे सकते हैं।
•गो-तस्करी
•शराब तस्करी
•अवैध हथियार
•नशा / जुआ
•महिला एवं बाल अपराध
•अवैध खनन
•पुलिस भ्रष्टाचार
•जबरन धर्म परिवर्तन
•अन्य कोई भी अवैध गतिविधि अथवा किसी जघन्य अपराध से सम्बंधित CCTV फुटेज, फोटो, अन्य जानकारी आदि।

कैसे दें सूचना?
•WhatsApp bot 7839860411 पर Hi लिख कर भेजें, यह bot विभिन्न विकल्पों को देकर पूर्ण सूचना भरवा लेगा या आप QR Code स्कैन भी कर सकते हैं।
•फोटो / वीडियो / ऑडियो / टेक्स्ट के माध्यम से

आपकी पहचान पुलिस के पास आएगी ही नहीं अतः आपकी पहचान/मोबाइल नम्बर आदि पूरी तरह गोपनीय रहेगा।
सूचना पर संबंधित अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई की जानकारी आपको WhatsApp पर मिलेगी।

“आइए,अपराध मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करें।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *