पतंग की दुकान में बिक रहा था जानलेवा चाइनीज मांझा, पुलिस ने दुकानदार को दबोचा
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री का मामला सामने आया है। सरायख्वाजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है। बरामद सामग्री मानव जीवन व पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम दिनांक 21 दिसंबर 2025 को शिकारपुर बाजार क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चम्बल तारा इलाके में एक व्यक्ति अपनी पतंग की दुकान से प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेच रहा है। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखते ही दुकानदार भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व. राममोहन लाल निवासी ग्राम हरदीपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर बताया। उम्र करीब 45 वर्ष है।
दुकान की तलाशी लेने पर एक गत्ते के डिब्बे से 24 रोल चाइनीज मांझा एवं 14 अदद चाइनीज परेता बरामद हुए। आरोपी ने स्वीकार किया कि बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से वह प्रतिबंधित मांझा बेच रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 223(B), 293, 125 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम-1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुकदमे का विवरण
मु.अ.सं. 734/25,धारा – 223(B), 293, 125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण (संरक्षण),अधिनियम-1986,थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर
बरामदगी
24 रोल चाइनीज मांझा,14 चाइनीज परेता
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक निखिलेश तिवारी,कांस्टेबल अनीश कुमार,कांस्टेबल अरुण यादव।












Leave a Reply