दहेज हत्या मामले में 3 वांछितों को किया गिरफ्तार

Share

जौनपुर(मीरगंज)। स्थानीय पुलिस टीम ने दहेज हत्या के एक गंभीर प्रकरण में बड़ी कार्यवाही करते हुये 3 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुये न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 20 दिसम्बर 2025 को वादी चन्द्रेश पुत्र जग नरायन निवासी बेलाखास थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज द्वारा थाना मीरगंज में प्रार्थना पत्र दिया गया था। वादी ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री ललिता सरोज (21 वर्ष) की ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी गयी।

इस मामले में थाना मीरगंज पर धारा 80(2)/85 बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में जुटी मीरगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष मीरगंज के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास से तीनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गये लोगों में विजय सरोज पुत्र गुलाब चन्द्र, गुलाब चन्द्र पुत्र स्व0 सतई एवं अजय कुमार पुत्र गुलाब चन्द्र निवासीगण ग्राम मोलनापुर थाना मीरगंज हैं। गिरफ्तारी के उपरांत तीनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रशांत सिंह थानाध्यक्ष, उ0नि0 मइयादीन, हे0का0 जितेन्द्र यादव, का0 रघुराज सिंह, का0 रणजीत सिंह, का0 अरविन्द सिंह आदि शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *