जौनपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री आवास से आयोजित भव्य कीर्तन समागम का जनपद जौनपुर में सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान सिख धर्म के चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि साहिबजादों का त्याग और बलिदान भारत की सनातन और सिख परंपरा की गौरवशाली विरासत है। उनका जीवन देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, जिसे आज पूरा विश्व स्मरण कर रहा है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जहां जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में बच्चों ने सहभागिता की और मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि वीर बाल दिवस हमारे राष्ट्र के लिए प्रेरणा और आत्मचिंतन का दिन है। गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका शौर्य हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वीर बाल दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिवस हमें सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और धर्म के मार्ग पर चलकर किया गया प्रत्येक कार्य अमर हो जाता है।
वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रोबेशन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय सहित एनसीसी कैडेट्स और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।












Leave a Reply