मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी

Share

जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार ईन्यूमरेशन का कार्य 26 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया गया है। ईन्यूमरेशन अवधि समाप्त होने के बाद मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की स्थिति की जानकारी साझा की गई।

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए जा चुके हैं तथा प्रत्येक बूथ पर बीएलए और बीएलओ की संयुक्त बैठकें कराई गई हैं। एएसडी सूची को निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिससे मतदाता सूची में पारदर्शिता बनी रहे।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें 83.49 प्रतिशत *कलेक्टीबल₹ तथा *16.51* प्रतिशत नॉन कलेक्टीबल प्रपत्र शामिल हैं।

बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी ने भी निर्वाचन प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, कांग्रेस के राकेश सिंह डब्बू, भाजपा के केके विश्वकर्मा एवं यादवेंद्र, बसपा के चंद्रेज भारती, अपना दल (एस) के जय प्रकाश पटेल, डॉ. मनीष कुमार, सीपीआईएम के के. एस. रघुवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह समेत समस्त ईआरओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *