जौनपुर। जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से ग्राम सहोदरपुर, तेजीबाजार स्थित पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह के पैतृक गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने गरीब, असहाय महिलाओं एवं बुजुर्गों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद की लोकप्रिय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के सफल सेवा कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि चिकित्सक कभी रिटायर नहीं होता, समाज के प्रति उसकी सेवा जीवन भर चलती रहती है।

कंबल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। शासन किसानों, मजदूरों, महिलाओं सहित समाज के प्रत्येक जरूरतमंद वर्ग के हित, स्वाभिमान और सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन द्वारा कंबल वितरण कराया जा रहा है, लेकिन इस भीषण ठंड में पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह द्वारा किया जा रहा यह कंबल वितरण महा-पुण्य का कार्य है। शीतलहर के इस दौर में गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म कपड़ों की अत्यंत आवश्यकता होती है और ऐसे समय में कंबल वितरण अत्यंत पुण्यकारी है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, अजय सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में सेवा कार्य की सराहना करते हुए समाज के सक्षम वर्ग से आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया।
कंबल वितरण के साथ-साथ आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, सतीश सिंह, एसडीएम केराकत सुनील भारती, एसडीएम शाहगंज कुणाल गौरव, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. हरेंद्रदेव सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, डॉ. विकास सिंह, डॉ. श्रीनिवास, संदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन जरूरतमंदों के प्रति सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता के संदेश के साथ किया गया।












Leave a Reply