निर्माणाधीन नवीन कारागार का डीएम ने किया निरीक्षण

Share

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने गुरुवार को निर्माणाधीन नवीन कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अवसंरचना मॉडल का अवलोकन करते हुए महिला बैरक, पुरुष बैरक एवं हाई सिक्योरिटी बैरक सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य में मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से संवाद स्थापित किया और शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए उन्हें कंबल वितरित किए। उन्होंने श्रमिकों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यदायी संस्था के एक्सईएन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने श्रमिकों के हितों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त कंबल, अलाव, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।

इस अवसर पर एक्सईएन, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *