जौनपुर। जनपद पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुंभ ने दूर-दराज से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर उन्होंने प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई के दौरान दूरसंचार माध्यम से संबंधित थाना प्रभारियों व अधिकारियों से वार्ता कर मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसपी डॉ कौश्तुंभ ने कहा कि किसी भी फरियादी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और शिकायतों का निष्पक्ष व प्रभावी तरीके से निस्तारण किया जाएगा। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।












Leave a Reply