जौनपुर (खेतासराय)। थाना खेतासराय पुलिस टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष खेतासराय के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, मुकदमा संख्या 378/23 धारा 147, 323, 504 व 427 भादंवि से संबंधित वारंटी अभियुक्त वसीम पुत्र सलाम, निवासी ग्राम रानीमऊ, थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष चालान कर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पुत्र सलाम
निवासी ग्राम रानीमऊ, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रदीप कुमार सिंह, थाना खेतासराय उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, चौकी प्रभारी कस्बा खेतासराय हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव, थाना खेतासराय।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।












Leave a Reply