प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला गिरफ्तार, 21 रोल व परेता बरामद

Share

जौनपुर। थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 21 रोल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा और दो चाइनीज परेता बरामद किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर की गई।

पुलिस के अनुसार, 2 जनवरी 2026 को थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम रेलवे स्टेशन मड़ियाहूँ के पास दुकानों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित मांझा बेच रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दुकान पर चेकिंग के दौरान कृष्णा चौरसिया पुत्र मोहन लाल चौरसिया निवासी पीर जकरिया (गोला बाजार), थाना मड़ियाहूँ को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-03/2026 धारा 223(बी)/293/125 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक कवीन्द्रनाथ राय, कांस्टेबल शिवम गुप्ता और कांस्टेबल सुशील गुप्ता शामिल रहे। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि प्रतिबंधित मांझा का प्रयोग न करें, क्योंकि इससे मानव जीवन, पशु-पक्षियों एवं पर्यावरण को गंभीर खतरा होता है। यदि कहीं अवैध बिक्री की सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *