जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ०दिनेश चंद्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर शासन की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शेष पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाए जाने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण कराए जाएं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे स्वयं अपने-अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित कर आमजन को प्रेरित करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम को “सोलर गांव” के रूप में विकसित करने का आह्वान किया।
डीएम ने कहा कि जो ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उनके नाम माननीय प्रधानमंत्री से पुरस्कृत किए जाने हेतु संस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।












Leave a Reply