सड़क सुरक्षा माह जनवरी जागरूकता रैली निकालकर दिया गया यातायात नियमों का संदेश

Share

जौनपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार तथा मा० मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 20 दिसंबर 2025 को सम्पन्न राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक ‘यातायात सुरक्षा माह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा, शून्य दुर्घटना लक्ष्य तथा जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज 01 जनवरी 2026 को जनपद जौनपुर में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जागरूकता रैली के माध्यम से किया गया। रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०कौस्तुभ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली कलेक्ट्रेट तिराहा से होते हुए अम्बेडकर तिराहा, गांधी तिराहा से आरटीओ कार्यालय पर समाप्त हुई।

रैली के दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने आसपास के कम से कम 10 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी यातायात गिरेन्द्र सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार, प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, परिवहन विभाग, होमगार्ड एवं परिवहन निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे। पम्पलेट, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *